Pakistan is not deterring its nefarious antics. India gave a befitting reply to the ceasefire violation on LOC aimed at infiltrating terrorists from Pakistan. Pakistan has suffered heavy losses in retaliation by the Indian Army. 11 Pakistan soldiers have been killed. While 16 soldiers are reported injured.
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एलओसी पर शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की घुसपैठ कराने के मकसद से किए गए सीजफायर उल्लंघन का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तान के 11 सैनिक मारे गए हैं. जबकि 16 जवानों के घायल होने की खबर है.
#PakistanCeasefireViolation #IndianArmy #Pakistan